बिटकॉइन माइनिंग क्या है और बिटकॉइन कैसे बनता है
बिटकॉइन माइनिंग क्या है और बिटकॉइन कैसे बनता है बिटकॉइन कौन चलाता है - Bitcoin Network बिटकॉइन का उपयोग अन्तर्राष्ट्रीय डिजिटल मुद्रा के रूप में हो रहा है पर अन्य मुद्राओं की तरह इसे कोई सेंट्रल बैंक नियंत्रित नहीं करता है| किसी भी देश के सेंट्रल बैंक वहा की मुद्रा के छापने और सर्कुलेशन पर नियंत्रण रखते है और मुद्रा की गारंटी देते है | बिटकॉइन नेटवर्क में नए बिटकॉइन को जारी करना (उत्पादन), ट्रांसेक्शन एवं गारंटी बिटकॉइन की अल्गोरिथम (प्रोग्राम) और विश्व भर के लोगो द्वारा सामूहिक रूप से चलाये गए बिटकॉइन माइनिंग नेटवर्क से होता है। नए बिटकॉइन भी सोने की तरह माइनिंग से बनते है और बिटकॉइन माइनिंग का काम विश्व में कोई भी कही से भी कर सकता है| यह काम इंटरनेट पर जुड़े कंप्यूटर पर…